Hindi Pop Songs Singer:Pratima Label:Pratima Gaana, Pratimagaana , Hindi Songs ,Poem, Shayari, PratimaSongs, thought, Pratimablog Pratimagaana, Hindi Pratima Gaana : डरना जरूरी

मंगलवार, 27 अक्टूबर 2020

डरना जरूरी

 मनुष्य को डराने के लिए कितना उपाय किया गया है रात को यह मान्यता कर दिया गया है कि भगवान रात को सो जाते हैं और दिन में जाग जाते हैं | रात में भगवान जब सो जाते हैं तो भूत जाग जाते हैं जबकि  ,ईश्वर ने तो पूरे पृथ्वी का निर्माण किया है फिर पूरे पृथ्वी पर जब हर देश में एक साथ रात नहीं होती तो फिर भगवान कैसे सो सकते हैं ?

 हर जगह पर हर देश में एक साथ रात नहीं होती फिर भगवान भी तो बहुत नहीं होते सब के मालिक एक होते है|

 ज्यादातर  फिल्म तथा धरावाहिक में भूत रात को ही घटना को अंजाम देते हैं |अच्छा तरीका निकाला गया है व्यक्ति को डराने का |फिल्म तथा धरावाहिक देख कर हम इतना डरते थे की, रात को अपने आंगन में भी जाने से डरते थे |

जब 11वीं कक्षा में थे तब तक डरते थे| अब थोड़ा कम डरते हैं क्योंकि हम डरावने फिल्म तथा धारावाहिक देखना छोड़ दिए| डरावनी फिल्म तथा धरावाहिक का  हमारे दिमाग पर बहुत बुरा असर पड़ता है | हमें तो भूत कैसे होते हैं ?भूत क्या करते हैं? भूत कैसा आवाज करते हैं ?भूत कब जागते हैं? यह सारी बातें फिल्म तथा धारावाहिक से ही पता चली थी| बहुत बुरा असर डालता है डरावनी फिल्म तथा धरावाहिक  , पर भूलभुलैया अच्च्छी फिल्म है| 

 हम फिल्म ,धारावाहिक ,गाना से ही हिंदी बोलना सीखे हैं |और थोड़ा बहुत व्यवहार भी कैसे किया जाता है , यह भी सीखें हैं अच्छे पात्र का अभिनय  देख देखकर|

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Always Happy 😊