Singer: Pratima
Label:Pratima Gaana
Poetess: Pratima
1. मेरा गाना 2.मेरा फोटो 3.मेरी कविता 4.मेरा विचा Hindi Pop Songs Singer:Pratima Label:Pratima Gaana, Pratimagaana , Hindi Songs ,Poem, Shayari, PratimaSongs, thought, Pratimablog Pratimagaana, Hindi Pop Songs, Cover Songs, Original Songs , New Songs,
पता है जब प्यार में किसी को किसी से धोखा मिले तो दुखी नहीं होना चाहिए क्योंकि सच्चा प्यार करने वाला कभी धोखा नहीं देता |जब वह व्यक्ति आपसे सच्चा प्यार नहीं करता है तभी तो धोखा देता है |सच्चा प्यार तो वह होता है
जैसे -बाजी राव मस्तानी से करते थे | 💓😍💘
कभी भी सच्चा प्यार करने वाला धोखा नहीं देता इसीलिए प्यार में धोखा मिलने पर आत्महत्या नहीं करनी चाहिए|
हम कई दिनों से सोच रहे थे की के लिए हरकत सरगम गाने में लगाना चाहिए या नहीं |
जिसमें प्रेमी प्रेमिका का गाना हो दिल की बात हो उसमें हरकत और सरगम का प्रयोग जरूरी नहीं क्योंकि दिल की बातों में दिमाग काम नहीं करता शायद इसीलिए किशोर कुमार दिल की आवाज कहे जाते हैं |पूरी तरह से जब हम गानों में खोएंगे तभी तो सुनने वाले श्रोता भी खोएंगे |
हम जब रहरकत और सरगम का प्रयोग करते हैं तो उसमें तो दिमाग लगा देते हैं और जब दिमाग का प्रयोग होता है तो उसमें दिमाग वालों की आवश्यकता होती है| जैसे कि शास्त्रीय संगीत|
मेलोडी में खो जाना ही अच्छा है| हरकत सरगम भी जरूरी है पर सब में नहीं|
इस गाने को किशोर कुमार ने आवाज दिया था |
मनुष्य को डराने के लिए कितना उपाय किया गया है रात को यह मान्यता कर दिया गया है कि भगवान रात को सो जाते हैं और दिन में जाग जाते हैं | रात में भगवान जब सो जाते हैं तो भूत जाग जाते हैं जबकि ,ईश्वर ने तो पूरे पृथ्वी का निर्माण किया है फिर पूरे पृथ्वी पर जब हर देश में एक साथ रात नहीं होती तो फिर भगवान कैसे सो सकते हैं ?
हर जगह पर हर देश में एक साथ रात नहीं होती फिर भगवान भी तो बहुत नहीं होते सब के मालिक एक होते है|
ज्यादातर फिल्म तथा धरावाहिक में भूत रात को ही घटना को अंजाम देते हैं |अच्छा तरीका निकाला गया है व्यक्ति को डराने का |फिल्म तथा धरावाहिक देख कर हम इतना डरते थे की, रात को अपने आंगन में भी जाने से डरते थे |
जब 11वीं कक्षा में थे तब तक डरते थे| अब थोड़ा कम डरते हैं क्योंकि हम डरावने फिल्म तथा धारावाहिक देखना छोड़ दिए| डरावनी फिल्म तथा धरावाहिक का हमारे दिमाग पर बहुत बुरा असर पड़ता है | हमें तो भूत कैसे होते हैं ?भूत क्या करते हैं? भूत कैसा आवाज करते हैं ?भूत कब जागते हैं? यह सारी बातें फिल्म तथा धारावाहिक से ही पता चली थी| बहुत बुरा असर डालता है डरावनी फिल्म तथा धरावाहिक , पर भूलभुलैया अच्च्छी फिल्म है|
हम फिल्म ,धारावाहिक ,गाना से ही हिंदी बोलना सीखे हैं |और थोड़ा बहुत व्यवहार भी कैसे किया जाता है , यह भी सीखें हैं अच्छे पात्र का अभिनय देख देखकर|